20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति राशि की मांग को लेकर सड़क पर उतरे छात्र

आरा-सासाराम मुख्य पथ को किया जाम आरा : छात्रवृत्ति राशि की मांग को लेकर गड़हनी रामदहिन मिश्र उच्च विद्यालय के छात्र मंगलवार को सड़क पर उतर आये. विद्यालय के समीप आरा-सासाराम मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. इस दौरान छात्रों ने विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. सूचना पाकर […]

आरा-सासाराम मुख्य पथ को किया जाम
आरा : छात्रवृत्ति राशि की मांग को लेकर गड़हनी रामदहिन मिश्र उच्च विद्यालय के छात्र मंगलवार को सड़क पर उतर आये. विद्यालय के समीप आरा-सासाराम मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. इस दौरान छात्रों ने विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पीरो एसडीपीओ कृष्ण कुमार के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. मिली जानकारी के अनुसार उच्च विद्यालय में छात्रवृत्ति की राशि न वितरित होने से नाराज छात्रों ने विद्यालय के समीप आरा-सासाराम मुख्य मार्ग को दो घंटे तक जाम कर यातायात को बाधित कर दिया.
दो घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिससे यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्रवृत्ति व प्रोत्साहन राशि देने की मांग कर रहे थे. साथ ही विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पीरो एसडीपीओ तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से मिले आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. वहीं विद्यालय के प्राचार्य निर्मल राम ने बताया कि छात्रवृत्ति का आवंटन नहीं मिल पाया है. इस कारण राशि वितरित नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें