17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले का सीडी रेशियो 26.76 प्रतिशत पर महीनों से है ठहरा हुआ

आरा : भोजपुर जिले में साख जमा अनुपात में सुधार नहीं हो पा रही है. पिछले कई माह से जिले का सीडी रेशियो 26.5 से महज 26.76 पर आकर अटकी हुई है. यूं कहा जाये कि जिले के लोगों को जमा 100 रुपया पर ऋण महज 26.76 रुपया ही मिल पा रहा है. जिले में […]

आरा : भोजपुर जिले में साख जमा अनुपात में सुधार नहीं हो पा रही है. पिछले कई माह से जिले का सीडी रेशियो 26.5 से महज 26.76 पर आकर अटकी हुई है. यूं कहा जाये कि जिले के लोगों को जमा 100 रुपया पर ऋण महज 26.76 रुपया ही मिल पा रहा है. जिले में स्थित विभिन्न बैंकों की शाखाओं में यहां की लोगों ने खूब पैसे जमा किये हैं.
वहीं बैंकों द्वारा लोगों को ऋ ण दिये जाने में उदासीनता बरती जाने के कारण लोगों को निराश होना पड़ रहा है. यही कारण है कि जिले के लोग खेती या छोटे- मोटे व्यवसाय करने के लिए ऋण को लेकर बैंकों का चक्कर काटते रहते हैं फिर भी उन्हें ऋण नहीं मिल पाता है.
इस पर जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की होनेवाली बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक की सहायक प्रबंधक द्वारा बार-बार आपत्ति जतायी जाती है. फिर भी बैंकर्स ऋण देने के प्रति अपनी कार्य शैली में कोई सुधार नहीं कर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि भोजपुर जिले के विभिन्न बैंकों में पब्लिक सेक्टर के 35703 करोड़ रुपये डिपोजिट है, जबकि इसके विरुद्ध जिले के विभिन्न बैंकों ने ऋण योजना मद में अब तक 9556 करोड़ रुपया एडवांस किया है, जिसके कारण पिछले कई माह से सीडी रेशियो महज 26.76 पर रोकी हुई है.
68796 केसीसी लक्ष्य के विरुद्ध 45021 हुआ स्वीकृत
भोजपुर जिले में विभिन्न बैंकों को चालू वित्तीय वर्ष 2014-15 में 68796 किसानों को केसीसी का लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके विरुद्ध विभिन्न बैंकों ने अब तक 45021 किसानों को केसीसी का लाभ दिया गया है. लघु कुटीर उद्योग के क्षेत्र में चालू वित्तीय वर्ष में 5880 लोगों को ऋण देने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें दिसंबर माह तक 1205 लोगों को इसका लाभ दिया गया है.
वहीं शिक्षा, मकान, वाहन सहित विभिन्न क्षेत्रों में ऋण देने का लक्ष्य चालू वित्तीय वर्ष में 7154 रखा गया था. इसके विरुद्ध दिसंबर माह तक 2372 ऋण विभिन्न बैंकों द्वारा दिया गया है. वहीं टोटल पीएस में 179074 के विरुद्ध दिसंबर माह तक 96657 ऋण स्वीकृत किया गया है. इधर एनपीएस में निर्धारित लक्ष्य 30574 के विरुद्ध दिसंबर माह तक 5020 ऋण स्वीकृत किया गया है.
क्या कहते हैं एलडीएम
एलडीएम विजय कुमार सिंह ने कहा कि जिले के विभिन्न बैंक शाखाओं को वित्तीय वर्ष के अंत तक सीडी रेशियो बढ़ाने को लेकर सख्त निर्देश दिया गया है. वहीं सभी बैंकर्स को हर हाल में एसीपी में निर्धारित लक्ष्य को भी प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें