महिला ठगों ने कपड़ा व्यवसायी को लगाया लाखों का चूना

इन दिनों जिले में महिला ठग गिरोहो का कहर जारी है. आये दिन महिला ठग गिरोह के झांसे में आकर लोग अपनी मेहनत की कमाई कुछ ही देर में गवा देते हैं. इस बार महिला ठग गिरोह झांसे में नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना निवासी एक कपड़ा व्यवसायी कृष्ण प्रसाद आ गये, जिन्हें महिलाओं ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 4:54 AM
इन दिनों जिले में महिला ठग गिरोहो का कहर जारी है. आये दिन महिला ठग गिरोह के झांसे में आकर लोग अपनी मेहनत की कमाई कुछ ही देर में गवा देते हैं.
इस बार महिला ठग गिरोह झांसे में नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना निवासी एक कपड़ा व्यवसायी कृष्ण प्रसाद आ गये, जिन्हें महिलाओं ने नकली गहना दिखा कर डेढ़ लाख रुपये तथा कीमती साड़ियों का चूना लगा कर फरार हो गये. इसका तब उन्हें एहसास हुआ, जब वो गहने को लेकर सोनार के पास पहुंचे, तो सोनार ने बताया कि सभी गहने पीतल के हैं. फिर क्या था, व्यवसायी के होश उड़ गये. इस घटना के बाद मुहल्ले में तरह-तरह की चर्चाएं जोरों पर है.
आरा : कम दिनों में अमीर बनने की चाहत में लोग ऐसी गलती कर बैठते है, जिसका खामियाजा उन्हें मेहनत की कमाई गवा कर चुकानी पड़ती है. नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना मुहल्ले स्थित कपड़ा व्यवसायी कृष्णा वस्त्रलय के दुकान में दो महिलाएं पहुंची, जहां परेशानी की बात कह अपने पास के आभूषण को बेचने की बात की, जिसके बाद व्यवसायी कृष्णा द्वारा आभूषण के एवज में महिलाओं को डेढ़ लाख रुपये दिये. वहीं चार पांच कीमती साड़ियां भी महिलाओं ने व्यवसायी से ठग लिये.
इसके बाद बड़े आराम से ठग महिलाएं निकल गयी. व्यवसायी खुशी-खुशी जब लिये गये आभूषणों की जांच कराने सोनार के पास पहुंचे, तो सोनार ने आभूषणों को पीतल बताया, जिसके बाद व्यवसायी के होश उड़ गये. वहीं जिले में इन दिनों महिला ठग गिरोहो का कहर जारी है. आये दिन इनके शिकार घरों में रहनेवाली महिलाएं और सीधे-साधे लोग बन रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version