प्रोत्साहन राशि को लेकर छात्रों ने जाम की सड़क

जुलूस निकाल विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी जगदीशपुर : प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने को लेकर स्वारथ साहु उच्च विद्यालय जगदीशपुर के आक्रोशित छात्रों ने एक बार फिर प्रदर्शन करते हुए नगर में प्रवेश करनेवाले मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया, जिसके चलते कुछ देर तक यात्रियों को परेशानी ङोलनी पड़ी. विदित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 4:54 AM
जुलूस निकाल विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी
जगदीशपुर : प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने को लेकर स्वारथ साहु उच्च विद्यालय जगदीशपुर के आक्रोशित छात्रों ने एक बार फिर प्रदर्शन करते हुए नगर में प्रवेश करनेवाले मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया, जिसके चलते कुछ देर तक यात्रियों को परेशानी ङोलनी पड़ी.
विदित हो कि प्रोत्साहन राशि का अभी तक वितरण नहीं होने का आरोप लगाते हुए एक माह के अंदर दूसरी बार स्वारथ साहु उच्च विद्यालय के छात्रों ने प्रदर्शन व सड़क जाम किया.
छात्रों ने कहा कि 10 दिन पूर्व भी सड़क जाम किया गया था, तब पदाधिकारी द्वारा पहुंच कर शीघ्र वितरण करने की बात कही गयी थी, लेकिन इतने दिन बाद भी छात्रवृत्ति राशि का वितरण विद्यालय प्रबंधन के लापरवाही के कारण नहीं होने के बाद भी संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारियों की कुंभकर्णी नींद खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.
प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने के बाद छात्र जाम को हटा, लेकिन प्राचार्य का पुतला हाथ में लेकर जुलूस की सकल में विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ आक्रोशपूर्ण नारे लगाते हुए प्रखंड मुख्यालय के समीप पहुंचे, जहां एसडीपीओ राजेश कुमार से छात्रों ने छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने की बात बतायी गयी.
एसडीपीओ द्वारा शीघ्र वितरण होने के बात कही गयी. बाद में वीर कुंवर सिंह किला गेट के समीप पहुंच कर छात्रों ने प्राचार्य का पुतला दहन किया. वहीं जगदीशपुर जन विकास परिषद के संयोजक विनोद वर्मा ने कहा कि पूरे प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में मध्याह्न् भोजन एवं प्रोत्साहन राशि में बड़े पैमाने पर धांधली की जा रही है और संबंधित विभाग के पदाधिकारी मुक दर्शक बने हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version