58 प्रतिशत हुआ मतदान
नगर निगम उपचुनाव : दो उम्मीदवारों का भाग्य हुआ इवीएम में कैद आरा : आरा नगर निगम के वार्ड संख्या 28 में वार्ड पार्षद चुनाव को लेकर आज मतदान हुआ. मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ जो शाम चार बजे तक चला. मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था […]
नगर निगम उपचुनाव : दो उम्मीदवारों का भाग्य हुआ इवीएम में कैद
आरा : आरा नगर निगम के वार्ड संख्या 28 में वार्ड पार्षद चुनाव को लेकर आज मतदान हुआ. मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ जो शाम चार बजे तक चला. मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की थी.
निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता सुरेश कुमार सिन्हा ने बताया कि नगर निगम उपचुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर दो मतदान केंद्र बनाये गये थे, जहां बीडीओ स्तर के पदाधिकारी को पीठासीन पदाधिकारी बनाया गया था. एक मतदान केंद्र पर बीडीओ उदवंतनगर और दूसरे मतदान केंद्र पर बीडीओ बड़हरा को पीठासीन पदाधिकारी बनाया गया था, जबकि दंडाधिकारी के रूप में वरीय उपसमाहर्ता संजीव कुमार सिंह की तैनाती की गयी थी.
वहीं सहायक निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ आरा और सीओ आरा को बनाया गया है. आरओ ने बताया कि वार्ड नंबर 28 से वार्ड पार्षद के लिए चुनावी दंगल में दो प्रत्याशी हैं, जिसमें पूनम देवी और गुड़िया देवी का नाम शामिल है. उन्होंने कहा कि आज संपन्न हुए मतदान में 58 प्रतिशत मतदान हुआ है.
मतगणना आज, तैयारी पूरी
निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मतगणना राजकीय बालिका उच्च विद्यालय केजी रोड नवादा में संपन्न होगी. मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी और चुनाव परिणाम 10 बजे तक आ जाने की उम्मीद है. इसको लेकर पुलिस बलों के साथ-साथ दंडाधिकारी की भी तैनाती की गयी है.