गुड़िया को हरा कर पूनम बनीं पार्षद

आरा : आरा नगर निगम के 28 नंबर वार्ड के वार्ड पार्षद के लिए हुए उपचुनाव में पूनम देवी ने गुड़िया देवी को 32 मतों से हराया. मतगणना निर्धारित समयानुसार राजकीय इंटरस्तरीय बालिका उच्च विद्यालय में शुरू हुआ. निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता सुरेश कुमार सिन्हा की मौजूदगी में मतगणना शुरू हुआ, जहां बतौर पर्यवेक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 9:26 AM
आरा : आरा नगर निगम के 28 नंबर वार्ड के वार्ड पार्षद के लिए हुए उपचुनाव में पूनम देवी ने गुड़िया देवी को 32 मतों से हराया. मतगणना निर्धारित समयानुसार राजकीय इंटरस्तरीय बालिका उच्च विद्यालय में शुरू हुआ.
निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता सुरेश कुमार सिन्हा की मौजूदगी में मतगणना शुरू हुआ, जहां बतौर पर्यवेक्षक के रूप में डीडीसी श्यामानंद शर्मा उपस्थित थे. बज्र गृह में सीओ उदवंतनगर की तैनाती की गयी थी. वहीं एआरओ के रूप में बीडीओ आरा और सीओ आरा की तैनाती की गयी थी, जबकि दंडाधिकारी के रूप में वरीय उपसमाहर्ता संजीव कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि कुल 936 वोट डाले गये थे, जिसमें पूनम देवी को 484 मत और गुड़िया देवी को 452 मत प्राप्त हुए है. इस प्रकार से पूनम देवी ने गुड़िया देवी को 32 मतों के अंतर से पराजित कर चुनाव जीत ली है.

Next Article

Exit mobile version