पीरो : पटना में भोजपुर के प्रभारी मंत्री के आवास के समक्ष नहरों में पानी पहुंचाने की मांग को लेकर धरना पर बैठे जगदीशपुर के विधायक भाई दिनेश को गिरफ्तार करने के विरोध में मंगलवार को आक्रोशित राजद कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने बिहार सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की.
इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि नीतीश कुमार की तानाशाही से बिहार की जनता ऊब चुकी है. नहरों में पानी नहीं होने के कारण क्षेत्र के किसान त्राहि–त्राहि कर रहे हैं, लेकिन निरंकुश नीतीश सरकार किसानों की समस्याओं का निराकरण करने के बजाय किसानों की समस्या के लिए आवाज उठाने वाले विधायक को गिरफ्तार कर रही है. राजद कार्यकर्ताओं ने सरकार की इस कार्रवाई को जनविरोधी करार देते हुए इसके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलाने की बात कही.
राजद नेता काशीनाथ सिंह, प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिंह, पूर्व जिला पार्षद प्रमोद सिंह, जिला पार्षद रीता देवी, तरारी राजद अध्यक्ष सत्यनारायण साह और युवा राजद के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत चौबे सहित दर्जनों नेताओं ने विधायक की गिरफ्तारी पर आक्रोश प्रकट करते हुए उन्हें रिहा करने की मांग की है.