आरा : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सह संदेश विधायक संजय सिंह टाईगर ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सूबे के 38 में से 33 जिले बुरी तरह सूखे की चपेट में है. इसमें भोजपुर भी शामिल है. उन्होंने कहा कि पर्याप्त वर्षा नहीं होने के कारण किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच रही है, तो दूसरी ओर खेतिहर मजदूर रोजी – रोटी की तलाश में अन्यत्र जाने को मजबूर हो गये है.
उन्होंने सरकार से भोजपुर सहित सभी सूखा प्रभावित जिले को सूखा प्रभावित क्षेत्र घोषित करते हुए राहत की तमाम प्रकार की व्यवस्था करने की मांग की है. मसलन राजस्व लगान एवं शेष वसूली, पटवन शुल्क, विद्युत शुल्क और सहकारी बैंक के कर्ज की वसूली तुरंत रोकी जाये. उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की 17 एवं 18 अगस्त को बोध गाया में होनेवाली बैठक में इस गंभीर मुद्दों पर भी विचार –विमर्श किया जायेगा.
श्री टाइगर ने कहा कि इसके पूर्व यदि राज्य सरकार ने सूबे के सूखा प्रभावित जिलों को सूखा क्षेत्र घोषित नहीं किया गया तो प्रदेश भाजपा का एक शिष्टमंडल राज्यपाल से मिलेगा और उन्हें विस्तृत ज्ञापन देगा. उन्होंने कहा कि नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाये, जले हुए ट्रांसफॉर्मर को शीघ्र बदला जाये. इस अवसर पर अगिआंव विधायक सह प्रदेश मंत्री शिवेश राम, अशोक भट्ट, सूर्यनाथ सिंह, कौशल विद्यार्थी, राजेंद्र तिवारी, रमेश कुमार सिन्हा तथा विजेता विजय वर्धन आदि उपस्थित थे.