* सीबीआइ टीम ने नवादा थाने में पहुंच कर ली जानकारी
* चार सदस्यीय सीबीआइ टीम ने घटनास्थल को बारिकी से खंगाला
* हत्या से संबंधित रेकॉर्ड डायरी समेत अन्य बिंदुओं पर ली गयी जानकारी
आरा : रणवीर सेना सुप्रीमो ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड अनुसंधान में तेजी आने के साथ ही सीबीआइ टीम की गतिविधियां इन दिनों आरा में तेज हो गयी है. चार सदस्यीय टीम ने कतिरा मुहल्ला स्थित घटनास्थल के सामने अवस्थित प्रो बलराम शर्मा के आवास पर जाकर हत्याकांड से जुड़े कई अहम जानकारी उनसे ली.
इसके बाद घटना स्थल के इर्द– गिर्द के स्थलों को बारिकी से खंगालते हुए टीम नवादा थाना पहुंची, जहां थाने में हत्या से संबंधित रेकॉर्ड, डायरी समेत अन्य बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त की. दूसरी तरफ सीबीआइ के अनुसंधानकर्ता अजय कुमार द्वारा जांच कार्य में तेजी लाने को लेकर घटनास्थल के नजदीक अविस्थत प्रो बलराम शर्मा का मकान होने के कारण घटना के संबंध में कई जानकारी ली.
टीम ने घटना का टाइम, आवाज, लोगों का आवागमन आदि से संबंधित कई अहम बात जानने का प्रयास किया. इसके अलावे टीम पूरे दिन शहर के कई इलाकों को भी बारिकी से खंगाला ताकि अनुसंधान से संबंधित अहम जानकारी प्राप्त हो सके. सीबीआइ टीम अपने मॉडल के अनुसार अनुसंधान में जुटी हुई है.
इसी कड़ी में अनुसंधानकर्ता द्वारा कांड को उदभेदन को ले कई बिंदुओं पर लगातार अनुसंधान जारी है. सीबीआइ ने कांड संख्या आरसी 3 (एस) 2013 दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू किया था. मालूम हो कि 1 जून, 2012 को रणवीर सेना सुप्रीमो ब्रह्मेश्वर मुखिया की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.