शहीद स्मारक की बगल में शौचालय के निर्माण से लोगों में आक्रोश
कोईलवर : आरा पटना मुख्य पथ के समीप स्थित शहीद कपिलदेव चौक पर नपं कार्यालय द्वारा शहीद के प्रतिमा के सटे बने अस्थायी शौचालय से स्थानीय समेत शहीद के सम्मान देनेवालों में काफी नाराजगी देखी जा रही है़. साथ ही स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत की कार्यशैली पर अंगुली भी उठायी है़ मालूम हो नगर […]
कोईलवर : आरा पटना मुख्य पथ के समीप स्थित शहीद कपिलदेव चौक पर नपं कार्यालय द्वारा शहीद के प्रतिमा के सटे बने अस्थायी शौचालय से स्थानीय समेत शहीद के सम्मान देनेवालों में काफी नाराजगी देखी जा रही है़. साथ ही स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत की कार्यशैली पर अंगुली भी उठायी है़
मालूम हो नगर पंचायत कार्यालय में पार्षदों के बैठक में बनी आम सहमति के बाद ही निविदा के माध्यम से लगभग 27 लाख रुपये की लागत से नगर पंचायत क्षेत्र में छह अलग-अलग चिह्न्ति स्थानों पर महिला व पुरुष अस्थायी शौचालय का निर्माण कराया गया है, जिनमें कोईलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रखंड कार्यालय व शहीद कपिलदेव चौक पर अस्थायी शौचालय बनाये गये हैं.
दो अन्य स्थानों पर लगाये गये शौचालय के बारे में नगर पंचायत द्वारा लिया गया सराहनीय कदम बताया गया, लेकिन शहीद के स्मारक के सटे बनें शौचालय से नगर पंचायत की ओर अंगुली उठने लग गये है़.
शहीद स्मारक के सचिव को जैसे ही इसकी खबर मिली स्थानीय वार्ड पार्षद ने उक्त शौचालय में ताला जड़ उनके सम्मान को बरकरार रखने की पहल की है़ वहीं शहीद की प्रतिमा चारों ओर से अतिक्रमण के चपेट में भी है, जिसे भी मुक्त कराये जाने की मांग अक्सर ही उठती रहती है, लेकिन कोई पहल नहीं होती दिखती़