पूरे दिन यातायात व्यवस्था रही ध्वस्त

आरा : आरा शहर के सभी मार्ग और रेलवे स्टेशन परीक्षार्थियों के भीड़ के कारण जाम रहा. ट्रेनों में परीक्षार्थियों के भीड़ के कारण यात्रा ियों को काफी परेशानी हुई. वहीं शहर के लोग सड़क मार्ग के जगह-जगह जाम रहने के कारण पूरे दिन हलकान रहे. कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में हिस्सा लेने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 9:47 AM
आरा : आरा शहर के सभी मार्ग और रेलवे स्टेशन परीक्षार्थियों के भीड़ के कारण जाम रहा. ट्रेनों में परीक्षार्थियों के भीड़ के कारण यात्रा ियों को काफी परेशानी हुई. वहीं शहर के लोग सड़क मार्ग के जगह-जगह जाम रहने के कारण पूरे दिन हलकान रहे. कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए विभिन्न जिलों से आरा में हजारों की संख्या में परीक्षार्थी पहुंचे थे.
परीक्षार्थियों के हुजूम करीब 11-12 बजे के आसपास परीक्षा केंद्रों के लिए चला, तो शहर के आरा-नवादा, आरा मठिया, महावीर टोला रोड, मंगल पांडेय पथ, स्टेशन रोड, त्रिभुआनी मोड़, गोपाली चौक मोड़, जेल रोड, शिवगंज मोड़, कतीरा सहित शहर के सभी मार्ग घंटों जाम के कारण बाधित रहा.
वहीं परीक्षा समाप्त होने के बाद एक बार फिर शहर में चारों तरफ परीक्षार्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा, जिसके कारण घंटों यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गयी, जिसके कारण सभी मार्गो पर कुछ समय के लिए जाम लग गया और शहरवासियों को जाम से परेशानियों का सामना करना पड़ा. देर शाम तक स्टेशन रोड में जाम की स्थिति बनी रही. वहीं दूसरी ओर जैसे ही परीक्षार्थियों का हुजूम स्टेशन पर पहुंचा, तो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक और दो पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version