भू-लगान वसूली में बड़हरा अंचल पिछड़े
आरा : भोजपुर जिले में भू-लगान वसूली की प्रगति अच्छी नहीं है. जिले में जनवरी माह तक वार्षिक लक्ष्य के महज 8.62 प्रतिशत वसूली हो पाया है, जबकि वित्तीय वर्ष समाप्ति में मात्र दो माह समय शेष रह गया है. भू- लगान वसूली के मामले में जिले के सबसे खराब बड़हरा अंचल की प्रगति है. […]
आरा : भोजपुर जिले में भू-लगान वसूली की प्रगति अच्छी नहीं है. जिले में जनवरी माह तक वार्षिक लक्ष्य के महज 8.62 प्रतिशत वसूली हो पाया है, जबकि वित्तीय वर्ष समाप्ति में मात्र दो माह समय शेष रह गया है. भू- लगान वसूली के मामले में जिले के सबसे खराब बड़हरा अंचल की प्रगति है.
जनवरी माह तक वार्षिक लक्ष्य के मात्र 3.11 प्रतिशत भू-लगान की वसूली की गयी है. वहीं सबसे बेहतर भू-लगान के मामले में प्रगति संदेश अंचल की है.
वार्षिक लक्ष्य के 16.56 प्रतिशत वसूली की गयी है. द्वितीय स्थान पर राजस्व वसूली के मामले में पीरो अंचल रहा है, जहां वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध 12.46 प्रतिशत भू-लगान की वसूली की गयी है.
अंचलवार राजस्व वसूली की प्रतिशत : जिले में भू-लगान वसूली के मामले में किसी भी अंचल की प्रगति उत्साहजनक नहीं है.
आरा सदर अंचल में वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध 7.27 प्रतिशत भू लगान की वसूली हुई है. वहीं कोईलवर अंचल में वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध 10.60 प्रतिशत, बड़हरा अंचल में लक्ष्य के विरुद्ध 3.11 प्रतिशत, संदेश अंचल में लक्ष्य के विरुद्ध 16.56 प्रतिशत, सहार अंचल में लक्ष्य के विरुद्ध 8.66 प्रतिशत, अगिआंव अंचल में लक्ष्य के विरुद्ध 5.95 प्रतिशत, गड़हनी अंचल में लक्ष्य के विरुद्ध 11.86 प्रतिशत आदि अंचलों में भू लगान की वसूली की गयी है.
कहते हैं अपर समाहर्ता
अपर समाहर्ता सुरेश कुमार सिन्हा ने कहा कि लगान वसूली के प्रति हल्का कर्मचारी और सीओ गंभीर नहीं है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पिछली बैठक में भू-लगान वसूली को लेकर सीओ को सख्त निर्देश दिया गया है. उन्होंने उम्मीद जतायी की शेष फरवरी और मार्च माह में भू-लगान की वसूली में सुधार आयेगी.