कड़ी सुरक्षा के बीच इंटर की परीक्षा शुरू

पहले दिन किसी भी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं आरा : शहर के 17 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई. दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा के कारण शहर में जाम की स्थिति भी बनी रही. परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 5:19 AM
पहले दिन किसी भी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं
आरा : शहर के 17 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई. दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा के कारण शहर में जाम की स्थिति भी बनी रही. परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले छात्रों की गहन तलाशी ली गयी.
बता दें कि प्रथम पाली में इंटर साइंस के बॉयोलोजी एवं आइकॉम विषय की परीक्षा हुई. वहीं द्वितीय पाली में इंटर कला के दर्शन शास्त्र विषय की परीक्षा छात्रों ने दी. वहीं वोकेशनल कोर्स के छात्रों ने आरबी हिंदी की परीक्षा दी. पहले दिन किसी भी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं है.
शहर में जैन कॉलेज, महाराजा कॉलेज, एसबी कॉलेज, मॉडल इंस्टीट्यूट, जगजीवन कॉलेज, अल हाफिज कॉलेज, हर प्रसाद दास जैन स्कूल, संजय गांधी कॉलेज, कुंवर सिंह कॉलेज, जिला स्कूल, एमएम महिला कॉलेज, क्षत्रिया स्कूल, तपेश्वर सिंह इंदू महिला कॉलेज, डॉ नेमी चंद शास्त्री कन्या उच्च विद्यालय, राजकीय कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय, अमीरचंद गल्र्स उच्च विद्यालय एवं टाउन उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. वहीं जगदीशपुर में तीन एवं पीरो में चार परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जहां छात्रों ने पहले दिन की परीक्षा दी. परीक्षा के दौरान उड़नदस्ता एवं जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम ने केंद्रों का औचक निरीक्षण किया.

Next Article

Exit mobile version