19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता नाबालिग बच्ची का नाले से मिला शव

आरा : नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा के तिलकनगर मुहल्ले से घर के समीप से मंगलवार को राजेश कुमार की तीन वर्षीया पुत्री अंशु कुमारी लापता हो गयी. उसका शव घर के समीप नाले से मिला. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. पुलिस मामले की छानबीन […]

आरा : नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा के तिलकनगर मुहल्ले से घर के समीप से मंगलवार को राजेश कुमार की तीन वर्षीया पुत्री अंशु कुमारी लापता हो गयी. उसका शव घर के समीप नाले से मिला. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. राजेश कुमार मूल रूप से सहार थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव के रहनेवाले हैं. अंशु अपने चाचा के यहां रहती थी. जहां 17 फरवरी को उसका जन्मदिन भी था.
परिवार के सारे लोग घर में जन्म दिन की तैयारी जुटे हुए थे. अंशु घर के बाहर खेल रही थी. देर शाम घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं अता-पता नहीं चल पाया.
इसे लेकर परिजनों द्वारा स्थानीय थाने में एक मामला दर्ज कराया गया था. बुधवार को घर के समीप से अंशु का शव नाले से बरामद हुआ.
17 को हुआ जन्म और 17 को मिली मौत
जहां 17 को अंशु का जन्म दिन था. घर में जन्मदिन की तैयारी चल रही थी. परिजनों को क्या पता था कि जन्मदिन मातम में तब्दील हो जायेगा. घर में सारी तैयारियां चल रही थीं. इसी बीच अंशु के लापता होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही परिजन खोजबीन में जुट गये. लेकिन कहीं कुछ अता-पता नहीं चल पाया. बुधवार को उसका शव नाले से बरामद हुआ.
मां का रो- रो कर हुआ बुरा हाल
अंशु की मां पूजा देवी की घटना की सूचना मिलते ही रो- रो कर बुरा हाल हो गया. वहीं पिता का भी रो- रो कर बुरा हाल है. किसी को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिरकार यह एक पल में क्या हो गया. राजेश का एक पुत्र डेढ़ साल का है. अंशु घर में सबसे बड़ी बच्ची थी. इस घटना के बाद परिजन पूरी तरह टूट चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें