विद्युत आपूर्ति बाधित

नौ घंटे ब्रेक डाउन रहा जापानी पावर सब स्टेशन आरा : बुधवार की सुबह चार बजे आरा- सासाराम रेलवे क्रॉसिंग के समीप 35 हजार का केबल ब्रष्ट होने के कारण जापानी पावर सब स्टेशन से आपूर्ति बाधित रही. दोपहर 1 बजे के बाद जापानी पावर सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति की गयी. विद्युत आपूर्ति बाधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 5:20 AM
नौ घंटे ब्रेक डाउन रहा जापानी पावर सब स्टेशन
आरा : बुधवार की सुबह चार बजे आरा- सासाराम रेलवे क्रॉसिंग के समीप 35 हजार का केबल ब्रष्ट होने के कारण जापानी पावर सब स्टेशन से आपूर्ति बाधित रही. दोपहर 1 बजे के बाद जापानी पावर सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति की गयी. विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
मिली जानकारी के अनुसार आरा – सासाराम रेलवे क्रॉसिंग के समीप बुधवार की सुबह चार बजे केबल ब्रष्ट हो गया. इसके कारण जापानी पावर सब स्टेशन के सभी फीडरों से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. सुबह होते ही पानी को लेकर हाहाकार मच गया. अधिकारियों का कहना है कि 33 हजार केबल को मरम्मत कर बिजली आपूर्ति चालू कर दी गयी है. क्षतिग्रस्त दूसरे केबल को गुरुवार को रिपेयर किया जायेगा.
केबल ब्रष्ट करने से इन – इन फीडरों में विद्युत आपूर्ति रही बाधित
जापानी पावर सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति फीडर 3, 4, 5 तथा सरैंया फीडर को की जाती है. ब्रेक डाउन रहने के कारण महाराणा प्रताप नगर, न्यु पुलिस लाइन, कश्यप नगर, चंदवा, मौलाबाग, पकड़ी गैस एजेंसी, सरैंया आदि मुहल्लों में विद्युत आपूर्ति बाधित रही.
हड़ताल का भी दिखा असर
विद्युत विभाग के ऑपरेटर तथा संविदा कर्मी अपनी मांगों के समर्थन में बुधवार को हड़ताल पर चले गये. उनकी हड़ताल पर रहने के कारण विद्युत व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी. अपनी मांगों को लेकर संविदाकर्मी व ऑपरेटर हड़ताल पर रहे. जिस कारण विद्युत विभाग के सभी कार्य ठप पड़ गये. हालांकि विद्युत विभाग द्वारा हड़ताल के मद्देनजर वैकल्पिक व्यवस्था भी की गयी थी, ताकि हड़ताल पर रहने का असर उपभोक्ताओं पर न पड़े और सुचारु रूप से विद्युत आपूर्ति बहाल रहे. इधर अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर विद्युत विभाग के संविदाकर्मी और ऑपरेटर के रहने के कारण जिले की विद्युत व्यवस्था पर खासा असर दिखा. जगह-जगह जंफर, हाइ टेंशन, फ्यूज, तार टूटने की समस्या से पूरे दिन लोग परेशान रहे.

Next Article

Exit mobile version