पीरो : प्रखंड के अगिआंव बाजार स्थित मध्य विद्यालय में बुधवार को चापाकल में जहर डालने की अफवाह से अफरातफरी की स्थिति कायम हो गयी. हालांकि, शिक्षकों की सूझबूझ से अफवाह पर जल्द ही काबू पा लिया गया.
विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि विद्यालय परिसर में स्थित चापाकल के पास फ्लेक्सन एमआर नामक दवा के खाली रैपर को देख कर विद्यालय के एक छात्र ने जहर होने की अफवाह फैला दी. जानकारी मिलने पर उक्त छात्र के माध्यम से दवा के खाली रैपर को बरामद किया गया. इसके बाद चापाकल के पानी की भी जांच की गयी. प्रधानाध्यापक के अनुसार विद्यालय के ही किसी छात्र ने दवा खाकर उक्त रैपर वहां फेंक दिया था.