* पांच अभियुक्तों के खिलाफ कोर्ट में दिया गया आवेदन
आरा : क्रिमनल लॉ ऑडिनेंस के तहत पांच अभियुक्तों के खिलाफ उनकी कुल करीब एक करोड़ 95 लाख की संपत्ति जब्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने संपत्ति अधिग्रहण का सरकार से अनुमोदन मिलने के बाद कोर्ट में आवेदन दिया है, जिस पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अलीपुर गांव निवासी संजय प्रताप सिंह उर्फ संयज सिंह के खिलाफ कोर्ट में विविध वाद 13/13 के तहत उसकी एक करोड़ 23 लाख 25 हजार 37 रुपये, अनाईठ मुहल्ला निवासी राकेश सिंह उर्फ प्रकाश कुमार सिंह के खिलाफ कोर्ट में विविध वाद 14/13 के तहत 19 लाख 81 हजार रुपया, कौरा गांव निवासी मंटु सिंह के खिलाफ कोर्ट में विविध वाद 15/13 में 17 लाख 76 हजार 858 रुपये, कारीसाथ निवासी त्रेतासवलिया उर्फ त्रेता सिंह के खिलाफ कोर्ट में 12/13 में 17 लाख 70 हजार रुपये एवं जमीरा गांव निवासी भरत यादव के खिलाफ कोर्ट में 16/13 में 15 लाख 70 हजार रुपये की संपत्ति जब्त करने की सुनवाई कोर्ट में चल रही है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोर्ट का आदेश मिलते ही उक्त लोगों को संपत्ति जब्त की जायेगी. बता दें कि भोजपुर में पहली बार आर्थिक अपराध के तहत संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई चल रही है. पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि आर्थिक के लिए अपराध करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.