* लगातार दो दिनों से आरा में जांच के बाद गांव की तरफ टीम ने किया रुख
* टीम ने कई लोगों से हत्याकांड के संबंध में ली जानकारी
आरा : सीबीआइ की टीम ने घेरा डालो– डेरा डालो के तर्ज पर लगातार दो दिनों से कतिरा व आसपास के इलाकों में तहकीकात के बाद बुधवार को सुबह गांवों की तरफ रुख किया. बुधवार को टीम ने खोपिरा व एकवारी गांव पहुंच कर हत्या से संबंधित अहम सुराग प्राप्त करने के लिए कई लोगों से जानकारी ली. पूरे दिन गांवों में रह कर कई बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त करने के लिए दर्जनों लोगों से पूछताछ की.
इस दौरान हत्याकांड से जुड़े कई अहम सुराग मिलने की संभावना जतायी जा रही है. सीबीआइ द्वारा मुखिया हत्याकांड की जांच का जिम्मा मिलने के बाद अनुसंधानकर्ता अजय कुमार के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने जांच के दौरान अबतक मिले साक्ष्य के आधार पर बहुत जल्द ही कई महत्वपूर्ण लोगों से पूछताछ करने के संकेत दिये हैं. सीबीआइ की टीम ने शाम के वक्त आरा परिसदन के समीप पहुंच कर जांच पड़ताल की.
एक जून, 2012 को रणवीर सेना सुप्रीमो की हत्या के बाद उपजे आक्रोश के समय परिसदन में हुई तोड़फोड़ की घटना के संबंध में भी आसपास के लोगों से जानकारी प्राप्त की. टीम ने उस वक्त जिन–जिन स्थानों को आक्रोश के बाद निशाना बनाया गया था, जो स्थानीय थाना में तोड़फोड़ की घटना दर्ज हुई है. उस संबंध में सीबीआइ द्वारा कई लोगों से जानकारी ली गयी.
इधर, एसपी राजीव रंजन ने कहा कि सीबीआइ की टीम अनुसंधान में तेजी लाने के लिए हत्या से जुड़े कई घटनाक्रम की जांच कर रही है, ताकि हत्याकांड से जुड़े कोई अहम सुराग हाथ लग सके. उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी सीबीआइ की टीम द्वारा ब्रह्मेश्वर मुखिया के गांव खोपिरा व आसपास के गांवों में जाकर कई जानकारी प्राप्त की गयी थी.