* शहीद के परिजनों से मिले भाजपा नेता
* जो बयान पाकिस्तान के रक्षा मंत्री को देना चाहिए था, वह बयान भारत के रक्षा मंत्री ने दी : मोदी
जगदीशपुर : प्रखंड के हरनही गांव के शहीद सैनिक शंभु शरण राय के परिजनों से पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मिल कर ढाढ़स बंधाया. साथ ही शहीद के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की. श्री मोदी संध्या समय शहीद के गांव में पहुंच कर परिजनों से बातचीत की, जहां शहीद के दादा, पिता, भाई और शहीद के बच्चों के साथ उन्होंने लगभग एक घंटा बिताया.
इस दौरान शहीद के परिजनों से आसपास के क्षेत्रों तथा गांव के हजारों लोग उपस्थित थे. श्री मोदी ने रक्षा मंत्री के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा कि जो बयान पाकिस्तान के रक्षा मंत्री को देना चाहिए था, वह बयान भारत के रक्षा मंत्री ने दी है. इससे साबित होता है कि पाकिस्तान को क्लिन चीट दे दिया गया, जो बेहद गंभीर मामला है. उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की.
बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष सह विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने शहीद के परिजनों से मिल कर ढाढ़स बंधाते हुए कहा कि केंद्र की सरकार देश के मान–सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रही है. रक्षा मंत्री ने जो बयान दिया, वह काफी निंदनीय है. संपूर्ण राष्ट्र आज अपने वीर सपूत के बलिदान को निर्थक नहीं जाने देगा.
इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री मिथिलेश कुशवाहा, प्रहलाद राय, राजेंद्र तिवारी, जग्गनाथ केशरी, आदित्य कुमार, अरुण सिंह, स्थानीय मुखिया गयानाथ सिंह, मृत्युंजय तिवारी, प्रेमचंद यादव, रमुना यादव, हरेंद्र प्रताप, सुशील कुमार मिश्र, धर्मेद्र सिंह, राज कुमार कुशवाहा, शशि सक्सेना, डॉ संजय सिंह, रजनीश सिंह, अमित पांडेय सहित कई लोगों ने शहीद के परिजनों से मिल का सांत्वना दी.