संस्थानों में सीसीटीवी लगाना करें सुनिश्चित

आरा : पुलिस अधीक्षक पदभार ग्रहण करने के साथ ही जिले के विधि-व्यवस्था और बंैकों की सुरक्षा को लेकर कार्य योजना बनाने में जुट गये हैं. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने बंैकर्स और निजी कोचिंग संचालकों के साथ अलग-अलग बैठक की. पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बैंकर्स के साथ बैठक करते हुए बैंकों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 5:23 AM

आरा : पुलिस अधीक्षक पदभार ग्रहण करने के साथ ही जिले के विधि-व्यवस्था और बंैकों की सुरक्षा को लेकर कार्य योजना बनाने में जुट गये हैं. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने बंैकर्स और निजी कोचिंग संचालकों के साथ अलग-अलग बैठक की. पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बैंकर्स के साथ बैठक करते हुए बैंकों की सुरक्षा को लेकर कई तरह के निर्देश दिये.

वहीं दूसरी सभी बैंक शाखाओं में सीसीटीवी लगाने के साथ-साथ सुरक्षा मानकों का हर हाल में पालन करने का भी निर्देश दिया, ताकि बैंक में आये दिन होनेवाले लूटपाट की घटनाओं पर रोक लगाया जा सके. वहीं बैंकों को भी प्रशासन के स्तर से सुरक्षा की गारंटी भी सुनिश्चित करायी जा सके. इधर विधि व्यवस्था और छोटी मोटी घटना को लेकर आये दिन होनेवाले सड़क जाम व आगजनी की घटना में छात्रों की बढ़ती भागीदारी पर अंकुश लगाने को लेकर भी पुलिस अधीक्षक कार्य योजना बनाने में जुटे हुए है, ताकि जिले में इन घटनाओं से शहरवासियों और जिले के लोगों को होनेवाली परेशानी से निजात दिलाया जा सके. इसको लेकर निजी कोचिंग संचालकों से अपने-अपने कोचिंग संस्थानों में सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया.

साथ ही कोचिंग संस्थान में पढ़नेवाले छात्रों का सत्यापन करने को भी कहा ताकि कोई घटना होने पर छात्रों को चिह्न्ति किया जा सके. सरकार द्वारा बनायी गयी. कोचिंग नियमावली का भी पालन करें. उन्होंने यह भी भरोसा जताया कि जिला पुलिस कोचिंग संचालकों व बैकर्स को हर संभव सहायता व सुरक्षा प्रदान कर सके.

Next Article

Exit mobile version