विवि कैंपस व कॉलेज वाइफाइ से होंगे लैस

आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में वित्त समिति की बैठक कुलपति डॉ अजहर हुसैन की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक में गत बैठक में लिये गये निर्णय की संपुष्टि की गयी. वित्त समिति की बैठक में विश्वविद्यालय कैंपस सहित सभी अंगीभूत कॉलेजों को वाइफाइ से लैस करने का निर्णय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 5:24 AM
आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में वित्त समिति की बैठक कुलपति डॉ अजहर हुसैन की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक में गत बैठक में लिये गये निर्णय की संपुष्टि की गयी. वित्त समिति की बैठक में विश्वविद्यालय कैंपस सहित सभी अंगीभूत कॉलेजों को वाइफाइ से लैस करने का निर्णय लिया गया.
बैठक का मुख्य एजेंडा बजट 2015-16 को आंशिक संशोधन के साथ अनुमोदित किया गया. बजट में जो त्रुटिया पायी गयी, उसके संशोधन को लेकर वित्त समिति के सदस्य डॉ सतीश कुमार एवं डॉ अहमद मसूद को अधिकृत किया गया. दोनों सदस्य दो दिनों में त्रुटि संशोधित करेंगे इसके बाद बजट का फाइनल प्रारूप तैयार होकर प्रकाशित होगा.
बैठक में एएस कॉलेज बिक्रमगंज के व्याख्याता राधेश्याम पांडेय की सेवा 20 वर्ष होने पर उपादान तथा सेवांत लाभ देने पर यह निर्णय लिया गया कि इसको लेकर पहले लिगल एडवाइस ली जायेगी. इसके बाद राज्य सरकार को पत्र लिखा जायेगा. बैठक में प्रतिकुलपति डॉ लीला चंद साहा, वित्तीय परामर्शी एनुल हक, डॉ सतीश कुमार, डॉ अहमद मसुद, डॉ मुक्तिनाथ सिंह, कुलसचिव डॉ मनोज कुमार, वित्त पदाधिकारी शिवनंदन प्रसाद सिन्हा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version