पीरो : मुख्यालय स्थित लोहिया चौक के समीप गुरुवार की शाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी झंडा जलाने के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पुतले दहन किये.
भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष हरि जी तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पुतले के साथ शहर के मुख्य मार्गो पर प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की.
पुतला दहन के बाद नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि पाकिस्तान के नेताओं और सेना ने हमेशा भारत की पीठ में छुरा घोंपने का कार्य किया है. पाकिस्तान की कायराना कार्रवाई के खिलाफ भारत सरकार की ओर से अब तक कोई कड़ी कार्रवाई नहीं किये जाने पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस सरकार पर देशद्रोह का आरोप लगाते हुए वक्ताओं ने कहा कि मनमोहन सिंह के रवैये से देश के सैनिकों का मनोबल टूट रहा है.
पुतला दहन में कामेश्वर सिंह, ललन राय, दिनेश कुमार सिन्हा, कुसुम देवी, साविया देवी, अजय कुमार, मृत्युंजय श्रीवास्तव, मुकुल आनंद आदि उपस्थित थे.