गोली मार कर किसान की हत्या
आरा : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के ज्ञानचक गांव में पूर्व के भूमि विवाद में नामजद लोगों द्वारा खेत में काम कर रहे किसान कमलेश यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी विकास कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर […]
आरा : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के ज्ञानचक गांव में पूर्व के भूमि विवाद में नामजद लोगों द्वारा खेत में काम कर रहे किसान कमलेश यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये.
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी विकास कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया तथा नामजदों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया. घटना के बाद गांव में दो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया. पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
हत्या का कारण भूमि विवाद
पुलिस ने बताया कि मंजु लाल की दो बीघा, दो कठा जमीन मालगुजारी पर लेकर शीतल सिंह, शिवराज सिंह तथा मसुकी सिंह खेती करते हैं. उस जमीन को ज्ञानचक निवासी शशि भूषण यादव द्वारा जमीन रजिस्ट्री करा लेने की बात कही जा रही है. उसी जमीन पर धान की रोपनी की जा रही थी.
इसी दौरान हथियार से लैस नामजद आ धमके तथा खेत में काम कर रहे ज्ञानचक निवासी सोमारू राय के पुत्र कमलेश यादव की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक के परिजनों के बयान पर ज्ञानचक निवासी शशिभूषण यादव को नामजद करते हुए चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस घटना के बाद गांव के दो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है.
क्या कहते हैं एएसपी
एएसपी विकास कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला भूमि विवाद का है. नामजद शशि भूषण यादव का आपराधिक इतिहास है. कोईलवर थाने में इसके विरुद्ध लूट का मामला दर्ज है और लगभग पांच माह पहले जेल से बाहर आया था. पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.