आरा : आरा लोकसभा क्षेत्र की युवा कांग्रेस की ओर से पाकिस्तान द्वारा भारतीय सैनिकों की हत्या करने के विरोध में आक्रोश मार्च निकाल शहीद भवन पर पाक के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला फूंका गया.
पुतला दहन के बाद आयोजित सभा की अध्यक्षता युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने की. इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गयी. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान ने सैनिकों की हत्या कर अपने नापाक इरादों को उजागर किया है.
सभा को प्रदेश प्रतिनिधि प्रमोद राय, पूर्व प्रत्याशी अशोक राम, देव कुमार सिंह, अनुसूचित जाति/जनजाति विभाग के अध्यक्ष डॉ अशोक राम, किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वीरेंद्र मिश्र, अमित मिश्र, पूर्व नगर अध्यक्ष अशोक राय, महेंद्र यादव, ब्रजेश कुमार सिंह, संजय सिंह, जितेंद्र सिंह, रंजीत बहादुर, वसीमुद्दीन जलील मोहम्मद ने संबोधित किया.