आरा : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सीपी ठाकुर हरनही गांव पहुंच में पहुंच कर शहीद शंभु शरण राय की अंत्येष्टि में शामिल हुए और शोक संतप्त परिजनों को ढाढ़स बंधाया. हरनही से लौटने के बाद डॉ ठाकुर ने स्थानीय परिसदन में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस आतंकवादी घटना को रक्षा मंत्री क्लिन चीट दे रहे हैं.
सदन में रक्षा मंत्री का बयान पूरी तरह केंद्र सरकार की सहमति साबित करती है. सरकार अपनी सेना का मनोबल गिराने और सम्मान को ठेस पहुंचा रही है. इस सरकार को अब रहने का अधिकार नहीं है. जनता एक मजबूत प्रधानमंत्री व मजबूत सरकार देखना चाहती है. मुख्यमंत्री ने भी अब तक शहीदों के सम्मान में कुछ नहीं बोला.
वहीं, राज्य के एक मंत्री ने अत्यंत ही संवेदनहीन बयान पर शहीद के सम्मान में ठेस पहुंचाया है. ऐसे संवेदनहीन व्यक्ति को मंत्रिमंडल में बने रहने का अधिकार नहीं है. केंद्र को पाकिस्तान के इस आतंकवादी कदम का जवाब देना चाहिए. इस अवसर पर हरेंद्र पांडेय, सीडी शर्मा, विजेता विजय वर्धन, प्रह्वाद राय, डॉ संदीप कुमार, राम प्रकाश पांडेय, संतोष पांडेय आदि थे.