आरा : सीबीआइ ने हत्याकांड से जुड़े अहम सुराग पाने को लेकर मुखिया के पोते कुंदन से लेकर खटाल तक की टोह ली. टीम ने गुरुवार को मुखिया के पोते कुंदन से एक निजी होटल में लगभग चार घंटे तक हत्याकांड से जुड़े पहलुओं पर पूछताछ की.
इस दौरान सीबीआइ ने अपने मॉडल से अनुसंधान करते हुए हत्याकांड से जुड़े कई मामलों की जानकारी ली. हत्याकांड से लेकर पुलिस व एसआइटी द्वारा की गयी जांच व दाखिल आरोप पत्र के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की.
इसके पूर्व भी मुखिया के पोते से सीबीआइ ने पूछताछ की थी. सीबीआइ को कई अहम सुराग मिलने की संभावना जातयी जा रही है. दूसरी ओर सीबीआइ की टीम ने कतिरा स्थित मुखिया के आवास के समीप के खटाल को भी खंगाला. सीबीआइ की टीम ने खटाल संचालक से हत्याकांड के संबंध में जानकारी प्राप्त की.
इसके अलावा मोहल्ले के आधा दर्जन लोगों से भी जानकारी ली. सीबीआइ टीम के अनुसंधानकर्ता अजय कुमार ने हत्या स्थल के इर्द– गिर्द के मकानों के लोगों से भी हत्याकांड के संबंध में जानकारी प्राप्त की. विदित हो कि एक जून, 2012 को कतिरा मुहल्ला स्थित आवास के समीप मुखिया की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.
मुखिया पुत्र की अनुशंसा के बाद राज्य सरकार द्वारा दोबारा सीबीआइ जांच के बाद सीबीआइ ने कांड संख्या आर सी 3 (एस) 2013 दर्ज करते हुए मुखिया हत्याकांड का अनुसंधान शुरू किया था. इसके बाद से सीबीआइ की टीम आरा और खोपिरा एवं एकवारी सहित कई गांवों के करीब सौ से अधिक लोगों से हत्या से जुड़े मामलों के संबंध में अब तक पूछताछ कर चुकी है.
-no-proof:no’> आया था. पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.