भाजपाइयों ने जलाया पाकिस्तान का झंडा

रामगढ़ : भाजपा रामगढ़ जिला के तत्वावधान में बुधवार को पाकिस्तानी घुसपैठियों द्वारा मारे गये पांच भारतीय सैनिकों का विरोध करते हुए सुभाष चौक पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पुतला तथा पाकिस्तानी झंडा जलाया गया. इस दौरान संसद में रक्षा मंत्री एके एंटोनी के बयान की भी निंदा की गयी. साथ ही यूपीए सरकार की ऐसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2013 2:34 AM

रामगढ़ : भाजपा रामगढ़ जिला के तत्वावधान में बुधवार को पाकिस्तानी घुसपैठियों द्वारा मारे गये पांच भारतीय सैनिकों का विरोध करते हुए सुभाष चौक पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पुतला तथा पाकिस्तानी झंडा जलाया गया.

इस दौरान संसद में रक्षा मंत्री एके एंटोनी के बयान की भी निंदा की गयी. साथ ही यूपीए सरकार की ऐसे हालात में की जा रही कार्रवाई की भी निंदा की. भाजपा कार्यकर्ताओं नेताओं ने ईंट का जवाब पत्थर से देने की मांग की गयी. सुभाष चौक पर पुतला दहन पाकिस्तानी ध्वज दहन के समय पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी.

कार्यक्रम में पूर्व विधायक शंकर चौधरी, अमरेंद्र गुप्ता, रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, पप्पू बनर्जी, रंजीत सिन्हा, प्रकाश मिश्र, अमरजीत सिंह छाबड़ा, मनांज गिरी, धनंजय कुमार पुटूस, नगर अध्यक्ष बबलू सोनकर, नित्यानंद महतो, सैयद किरमानी, उमेश प्रसाद, सहदेव ठाकुर, राजेश ठाकुर, सुमन सिंह समेत बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version