अनशन पर बैठे छात्रों से मिले जिला प्रशासन के अधिकारी
आरा : अपनी मांगों को लेकर अनशन पर बैठे छात्रों की समर्थन में आइसा के छात्र नेताओं ने समाहरणालय के समीप सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. जिला प्रशासन से मिले आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. वहीं भाकपा माले के पूर्व सांसद रामेश्वर राम ने अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे छात्रों को […]
आरा : अपनी मांगों को लेकर अनशन पर बैठे छात्रों की समर्थन में आइसा के छात्र नेताओं ने समाहरणालय के समीप सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. जिला प्रशासन से मिले आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. वहीं भाकपा माले के पूर्व सांसद रामेश्वर राम ने अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे छात्रों को जूस पिला कर अनशन को तोड़वाया.
विदित हो कि चांदी छात्रवास के भवन निर्माण सहित कई मांगों को लेकर चांदी छात्रवास के छात्र समाहरणालय के समक्ष अनशन पर बैठे हुए थे. पांच दिनों से लगातार अनशन पर बैठे रहने के कारण दो दर्जन से ज्यादा छात्रों की तबीयत खराब हो गयी थी, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. मांग पूरी न होते देख छात्र आइसा के बैनर तले सड़क पर उतर आये और समाहरणालय के समक्ष नारेबाजी करते हुए मानव श्रृंखला बना कर सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारियों से मिले आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.
इस दौरान छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से बात की, जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा यथाशीघ्र छात्रवास बनाने का आश्वासन दिया गया. वहीं पूर्व सांसद द्वारा छात्रों को जूस पिला कर अनशन तोड़वाया गया. इस मौके पर राजू यादव, मनोज मंजिल, दिलराज प्रित्तम सहित कई छात्र उपस्थित थे.