हत्या के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरा : उदवंत नगर थाने की पुलिस ने जीरो माइल के समीप से हत्याकांड में फरार चल रहे एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये युवक के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा तथा चार कारतूस बरामद किया. पुलिस ने बताया कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2013 3:57 AM

आरा : उदवंत नगर थाने की पुलिस ने जीरो माइल के समीप से हत्याकांड में फरार चल रहे एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये युवक के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा तथा चार कारतूस बरामद किया. पुलिस ने बताया कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से उदवंतनगर के जीरो माइल के समीप अपराधी जमा थे.

सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की, जहां से प्रीतम यादव को एक देशी पिस्टल, देशी कट्टा तथा छह कारतूस के साथ पकड़ा गया. चरपोखरी थाना क्षेत्र के मनैनी बाजार से घर आते वक्त देर शाम 20 मार्च को अपराधियों ने टेलर मास्टर (माले कार्यकर्ता) रामनाथ राम की हत्या गोली मार कर कर दी थी. इस मामले में पुलिस पहले ही नौ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. तीन अभियुक्त अभी भी फरार चल रहे हैं.

* दो कट्टा चार कारतूस बरामद

*टेलर मास्टर की हत्या में था शामिल

* 20 मार्च को की गयी थी हत्या

* कई मामले से चल रहा था फरार

Next Article

Exit mobile version