* शहीद जवान के परिजनों से मिलने हरनही पहुंचे विप के सभापति, सांसद व पूर्व मंत्री
जगदीशपुर : पाकिस्तानी सेना से लोहा लेते हुए शहीद होने वाले भोजपुर के लाल शंभु शरण राय के पैतृक गांव हरनही में स्थानीय सांसद मीना सिंह पहुंची. सर्वप्रथम शहीद के अंतिम संस्कार स्थल पर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद शहीद के घर जाकर उनकी पत्नी तथा परिजनों से मुलाकात कर ढांढ़स बंधाया. साथ ही सांसद ने शहीद की पत्नी सपना देवी को अपने निजी कोष से 50 हजार रुपये का चेक सौंपा और परिवार को राज्य सरकार द्वारा हरसंभव मदद दिलाने की बात कही.
सांसद मीना सिंह से शहीद श्री राय के भाई हरे राम राय ने संसद में यह आवाज उठाने की मांग की कि भारत सरकार शहीदों की शहादत बेकार न जाने दें और इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दे. सांसद के साथ जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष कामेश्वर कुशवाहा, प्रखंड अध्यक्ष विनय मिश्र, अनूप पटेल, मनोज चौधरी, संजय पासवान, रमेश बैठा, मंजी चौधरी, मदन कुशवाहा, बलराम चौधरी सहित अन्य जदयू नेता पहुंचे थे.
* हमेशा याद रहेंगे शंभु : ददन
पूर्व वित्त, वाणिज्यकर मंत्री ददन पहलवान भी शहीद शंभु शरण राय के गांव हरनही पहुंच कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. शहीद को याद करते हुए नमन किया तथा परिजनों से मिल कर संवेदना प्रकट की. उन्होंने कहा कि यह हम लोगों के लिए गर्व की बात है कि यह होनहार युवक देश की रक्षा करते हुए सीमा पर शहीद हो गये. उन्हें वतन के लोग हमेशा याद रखेंगे. पहलवान के साथ जिला पार्षद सुरेश पहलवान, गोरखनाथ सिंह, दारा यादव, प्रकाश सिंह, प्रेमचंद यादव, हिमांशु यादव सहित अन्य लोग पहुंचे थे.
* शहीदों को दी श्रद्धांजलि
आरात्नआम आदमी पार्टी की बैठक स्थानीय कार्यालय में शुक्रवार को हुई. इसकी अध्यक्षता सतीश कुमार राणा ने की. इसमें शहीदों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए एक मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. इस दौरान जिला संयोजक सतीश कुमार राणा ने कहा कि बिहार सरकार के मंत्री के द्वारा दी गयी अभद्र टिप्पणी बिहार के वीरों एवं उनके शौर्य पर कुठाराघात किया है. ऐसे मंत्री को तत्काल मंत्रिमंडल से बाहर कर देना चाहिए.
साथ ही इसके लिए मुख्यमंत्री को देश से माफी मांगनी चाहिए. इतना ही नहीं देश को एकजुट होकर पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए, ताकि ऐसी गलती करने का साहस नहीं कर सके. मौके पर डॉ कलेश्वर दूबे, हरेंद्र सिंह, परमानंद जी, दिनेश कुमार सैनी, कमलेश चौधरी, प्रयाग यादव, राज किशोर राणा, जनार्दन सिंह, रंजन प्रसाद, बी ठाकुर, दामोदर सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.