शाहपुर : सांसद मीना सिंह शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ से हुई क्षति का सर्वेक्षण करने के क्रम में सबसे पहले शाहपुर प्रखंड मुख्यालय पहुंची, जहां उन्होंने जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल, उपविकास आयुक्त सुरेश कुमार शर्मा, जगदीशपुर के अनुमंडलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, डीआरडीए के निदेशक पारसनाथ सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी प्रदीप कुमार एवं अन्य अधिकारियों के साथ बाढ़ से उत्पन्न स्थिति एवं प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे सहायता कार्य पर विचार विमर्श किया.
सांसद ने उपस्थित जनसमूह की मांग पर जिलाधिकारी से संपूर्ण शाहपुर प्रखंड को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने का अनुरोध किया. इसके बाद सांसद मीना सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी जगदीशपुर के साथ मोटरवोट से लालू के डेरा, परसौंडा, सुहिया, भरौली, सरना आदि पंचायतों का भ्रमण कर बाढ़ से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया.
इस दौरान सांसद ने रिलीफ पैकेट में चना के स्थान पर सत्तू उपलब्ध कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया. सांसद के साथ जदयू नेता कामेश्वर कुशवाहा, डॉ राजेंद्र चंद्रवंशी, अशोक शर्मा, अमित केसरी, महेंद्र तुरहा, निर्मल सिंह, बैद्यनाथ सिंह, नवीन कुमार, फूल कुमारी देवी, हीरा लाल गुप्ता, शिवशंकर सिंह, श्रीराम महतो, लक्ष्मण सिंह, मुक्तेश्वर मिश्र, देव मोहर यादव आदि लोग उपस्थित थे.