20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक गिरफ्तार, कंप्यूटर बरामद

कंप्यूटर व बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने किया परदाफाश हाल के दिनों में जिस तरह से सरकारी कार्यालय तथा विद्यालयों में हो रही कंप्यूटर की चोरी से पुलिस की नींद हराम हो गयी थी. आये दिन कही न कहीं के सरकारी कार्यालय तथा विद्यालयों से कंप्यूटर की चोरी होती रहती थी. जिसका शक पुलिस […]

कंप्यूटर व बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने किया परदाफाश
हाल के दिनों में जिस तरह से सरकारी कार्यालय तथा विद्यालयों में हो रही कंप्यूटर की चोरी से पुलिस की नींद हराम हो गयी थी. आये दिन कही न कहीं के सरकारी कार्यालय तथा विद्यालयों से कंप्यूटर की चोरी होती रहती थी. जिसका शक पुलिस को कार्यालय में नियुक्त कर्मचारियों पर होती थी. संदेश पुलिस ने बाइक चोरी के संदेह में त्रिकौल के अरुण सिंह को जब गिरफ्तार कर पूछताछ की तो एक बड़े गिरोह के सक्रिय रहने का परदाफाश हुआ. एक-एक कर सभी राज खुलने लगे. जिसके बाद तीन और लोगों को पकड़ा गया जिनके पास से कंप्यूटर तथा कई उपकरण मिले.
आरा : भोजपुर पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को धर- दबोचा. पकड़े गये व्यक्ति से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो एक सक्रिय चोर गिरोह का उद्भेदन हुआ. इसे लेकर पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने सोमवार को प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि संदेश थाना कांड संख्या 22/15 में मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज था. इस मामले में पुलिस ने थाना क्षेत्र के त्रिकौल निवासी अरूण सिंह को पकड़ा, तो उसने पुलिस को कई चौंकाने वाले बातें बतायीं.
जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने त्रिकौल निवासी मन्नु शर्मा, खुटियारी निवासी गौरीशंकर सिंह तथा मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया. जिनके पास से चोरी के तीन ऐसर कंपनी के मॉनीटर, दो सीपीयू, छह माउस, चार कनेक्टर, छह वायर, चार पंैड बरामद किये गये. जबकि गिरोह का मास्टर माइंड विकास रवानी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगी हुई. इस मौके पर एसडीपीओ विनोद कुमार रावत, संदेश थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.
मास्टर माइंड है विकास : एसपी ने बताया कि गिरोह का मास्टरमाइंड विकास रवानी है. जो फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगी हुई. पकड़े गये सदस्यों ने बताया कि विकास रवानी के कहने पर ही चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था.
तीन सदस्य हैं एक ही गांव के : पकड़े गये सदस्यों में से तीन सदस्य संदेश थाना क्षेत्र के त्रिकौल गांव के रहने वाले है. जिनमें स्व राधा सिंह के पुत्र अरुण सिंह, विजय सिंह का पुत्र मुकेश कुमार तथा मुन्ना शर्मा शामिल हैं, जिसमें अधिकतर चोरी के सामान इन्हीं के घरों से बरामद हुए हैं.
संदेश हाइस्कूल से हुई थी पांच कंप्यूटर की चोरी : गत दिनों गिरोह के सदस्यों द्वारा संदेश हाइस्कूल से पांच कंप्यूटर की चोरी कर ली गयी थी. जिसमें से तीन कंप्यूटर को पुलिस ने बरामद कर लिया है.
खरीदार की तलाश में जुटी पुलिस : पुलिस चोरी के सामान को खरीदने वाले व्यक्ति की तलाश में जुटी है. चोरी के बाद अपने समानों को कहा बेचते थे इसकी जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें