एसडीओ ने बिचौलियों का दो ट्रक धान किया जब्त
आरा : अनुमंडलाधिकारी सदर के सक्रियता के बाद बिचौलियों का दो ट्रक धान बाजार समिति परिसर से जब्त किया गया. दो ट्रक धान जब्त होने के साथ ही धान क्रय केंद्र पर सक्रिय बिचौलियों के बड़ा रैकेट का भंडाफोड़ हो गया है. अनुमंडलाधिकारी सदर अनिल कुमार ने बताया कि किसानों से ऐसी शिकायत प्राप्त हो […]
आरा : अनुमंडलाधिकारी सदर के सक्रियता के बाद बिचौलियों का दो ट्रक धान बाजार समिति परिसर से जब्त किया गया. दो ट्रक धान जब्त होने के साथ ही धान क्रय केंद्र पर सक्रिय बिचौलियों के बड़ा रैकेट का भंडाफोड़ हो गया है. अनुमंडलाधिकारी सदर अनिल कुमार ने बताया कि किसानों से ऐसी शिकायत प्राप्त हो रही थी कि धान क्रय केंद्र पर बिचौलियों के रैकेट सक्रिय है. जिसके कारण किसानों को क्रय केंद्र पर धान बेचने में परेशानी हो रही है.
इस मामलों को गंभीरता से लेते हुए हमने अनुमंडल क्षेत्रंतर्गत अवस्थित सभी धान क्रय केंद्रों पर बिचौलियों के धर पकड़ को लेकर दबिश बढ़ा दी थी. एसडीओ ने कहा कि जब बाजार समिति में लगी ट्रक की जांच शुरू की गयी, तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये. एसडीओ ने कहा कि इस दौरान पकड़े गये दो ट्रक के चालक ने बताया कि हम लोग यूपी से धान लाये है. जिसे पीरो क्रय केंद्र पर पैक्स के माध्यम से बेचने के लिए लाया गया था.
एसडीओ ने बताया कि इस मामलों में फिलहाल दोनों ट्रक चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद धान खरीद में पैक्स के माध्यम से बिचौलियों के सक्रिय रहने की आशंका भी बढ़ गयी है.