आठ परीक्षार्थी निष्कासित

आरा : शहर के 29 परीक्षा केंद्रों पर कर्मचारी चयन आयोग बिहार द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा चाक – चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई. सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. इधर अनुमंडलाधिकारी सदर अनिल कुमार कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 1:42 AM
आरा : शहर के 29 परीक्षा केंद्रों पर कर्मचारी चयन आयोग बिहार द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा चाक – चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई. सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. इधर अनुमंडलाधिकारी सदर अनिल कुमार कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर पूरे दिन सभी परीक्षा केंद्रों का दौरा कर जायजा लेते रहे.
वहीं तपेश्वर सिंह इंदू महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर एसडीओ द्वारा कई परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र भी जांच किया गया. परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक को परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी कराने का भी निर्देश दिया गया था. परीक्षा में 21 हजार 600 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. जगदीशपुर के स्वारथ साहु उच्च विद्यालय से एक, एमडी कॉरमेल से दो तथा एसवी कॉलेज, आरा से पांच कदाचार के आरोप में परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया.
दिन भर लगा रहा जाम : आरा शहर के सभी मार्गो और रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण जाम लगा रहा. ट्रेनों में परीक्षार्थियों के भीड़ के कारण यात्राियों को काफी परेशानी हुई. वहीं शहर के लोग सड़क मार्ग के जगह – जगह जाम रहने के कारण पूरे दिन हलकान रहे. परीक्षार्थियों के हुजूम करीब 11 -12 बजे के आस पास परीक्षा केंद्रों के लिए चला तो शहर के आरा नवादा, आरा मठिया, महावीर टोला रोड, मंगल पांडेय पथ, स्टेशन रोड, त्रिभुआनी मोड़, गोपाली चौक मोड़, जेल रोड, शिवगंज मोड़, कतीरा सहित शहर के कई मार्गो पर घंटों जाम की स्थिति रही.
वहीं, जैसे ही परीक्षार्थियों का हुजूम स्टेशन पर पहुंचा तो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक और दो पर अफरा -तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. सभी प्लेटफॉर्मो पर परीक्षार्थियों की भीड़ देखी गयी.
ट्रेनों में जमाया कब्जा : परीक्षार्थियों का हुजूम रेलवे स्टेशन पहुंचते ही रेलवे स्टेशन और प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी का आलम कायम हो गया. इस दौरान दानापुर – मुगलसराय रेलखंड पर पूरब और पश्चिम दिशा से आनेवाली ट्रेनों के डिब्बों पर परीक्षार्थियों द्वारा कब्जा जमा लिया जाता था. जिसके कारण ट्रेन यात्राियों को ट्रेन पर चढ़ने और उतरने में काफी परेशानी हो रही थी. जबकि प्लेटफॉर्म पर सामान्य स्थिति बहाल रखने में रेल पुलिस के जीआरपी और आरपीएफ के जवानों का पसीना छूट रहा था.

Next Article

Exit mobile version