पूर्व मुखिया सहित दो धराये, सिक्सर जब्त

आरा : छापेमारी करने गयी पुलिस से बाग मझौआ जमालपुर में अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोली से जवान पिंटू कुमार चौहान जख्मी हो गया. वहीं, पुलिस ने मौके से पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह तथा मेवा लाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से सिक्सर भी बरामद किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 1:43 AM
आरा : छापेमारी करने गयी पुलिस से बाग मझौआ जमालपुर में अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोली से जवान पिंटू कुमार चौहान जख्मी हो गया. वहीं, पुलिस ने मौके से पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह तथा मेवा लाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से सिक्सर भी बरामद किया गया है.
घायल जवान को पटना भेजा गया है. एसपी ने बताया कि 18 फरवरी को जमालपुर में शराब दुकान पर दहशत फैलाने के उद्देश्य से मुन्ना सिंह द्वारा फायरिंग की गयी थी. इसी मामले में पुलिस बाग मझौआ में मुन्ना सिंह की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने गयी थी. इसी दौरान मुन्ना सिंह और मेवा लाल सिंह द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की जाने लगी, जिसमें छापेमारी टीम में शामिल जवान पिंटू कुमार चौहान को गोली लग गयी. जबकि दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं उनके पास से सिक्सर बरामद किया गया है. वहीं धनबाद के सुरेश सिंह हत्याकांड आरोपित देवेंद्र सिंह सहित चार लोगों के विरुद्ध पुलिस बल पर हमला करने के मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इस मामले में पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह तथा मेवालाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद हुआ है. पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. इस मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कांड संख्या 47/15 में पुलिस बल हमला करने व गोली मार कर जख्मी करने का मामला दर्ज है वहीं कांड संख्या 48/15 में अवैध रखने का मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version