17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह अफसर गायब मिले

राजपुर : जिलाधिकारी रमन कुमार बुधवार को करीब 12:45 बजे प्रखंड मुख्यालय राजपुर में अचानक पहुंच गय़े सबसे पहले बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रवेश किया, जहां सीडीपीओ नीरु बाला अनुपस्थित थी. यहां मौजूद पूर्व प्रधान सहायक रामेश्वर ने बताया कि जिले में गयी हैं. जिले में संपर्क करने पर भी वह नदारद थी़ इसके […]

राजपुर : जिलाधिकारी रमन कुमार बुधवार को करीब 12:45 बजे प्रखंड मुख्यालय राजपुर में अचानक पहुंच गय़े सबसे पहले बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रवेश किया, जहां सीडीपीओ नीरु बाला अनुपस्थित थी. यहां मौजूद पूर्व प्रधान सहायक रामेश्वर ने बताया कि जिले में गयी हैं.
जिले में संपर्क करने पर भी वह नदारद थी़ इसके बाद बीआरसी भवन में पहुंच कर बीइओ को तलब करते हुए शिक्षक बहाली की प्रक्रिया में तेजी लाने के साथ ही मार्च के अंत तक इस कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया़ इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां ड्यूटी पर तैनात प्रभारी चिकित्सा प्रभारी अशोक पासवान से मिल कर स्वाइन फ्लू के बारे में जानकारी प्राप्त की. डॉक्टर ने बताया कि इसके लिए जगह-जगह होर्डिग लगायी जा रही है. इस रोग से बचाव के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों सहित आशा को भी इसके प्रति जागरूकता पैदा करने का आदेश दिया गया है़
धान खरीद में तेजी लाएं
इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार सिंह को धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने का निर्देश देते हुए मार्च तक धान खरीदने की सलाह दी. वहीं, आठ मार्च को महिला दिवस के अवसर पर जो महिला प्रखंड में सराहनीय कार्य किया है, उनका चयन करने की सलाह दी. इसके बाद 17-19 मार्च को जिला स्थापना दिवस की तैयारी के लिए निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि रोजगार से संबंधित विभिन्न विभागों को स्टॉल लगाने की सलाह दी़ वहीं, इनके निरीक्षण के दौरान बीसीओ दीनानाथ दिवाकर, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी पवन कुमार सिंह, पंचायती राज पदाधिकारी लोकजीत कुमार, कृषि पदाधिकारी सुशील कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी अरुण कुमार प्रखंड मुख्यालय से गायब मिल़े.
पीएचसी की जांच की
इटाढ़ी. स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को जिलाधिकारी रमन कुमार ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ब्रेड, दवा का वितरण, साफ-सफाई आदि की जांच की. डॉ सरिता कुमारी को रोगियों की जांच करते हुए पाया गया. वहीं मंगलवार की रात्रि पुलिस कप्तान उपेंद्र शर्मा ने स्थानीय थाना का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें