छींटाकशी का विरोध करने पर पूर्व मुखिया ने की फायरिंग

आरा : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाइ गांव निवासी सुशील सिंह की भतीजी आरा से मंगलवार को अपने गांव जा रही थी, इसी दौरान युवती को अकेले देख पूर्व मुखिया द्वारा युवती पर छींटाकशी की गयी, जिसके बाद युवती ने ये बातें घरवालों को बतायी. घरवाले तथा ग्रामीण जब इस बात को पूछने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2015 4:41 AM
आरा : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाइ गांव निवासी सुशील सिंह की भतीजी आरा से मंगलवार को अपने गांव जा रही थी, इसी दौरान युवती को अकेले देख पूर्व मुखिया द्वारा युवती पर छींटाकशी की गयी, जिसके बाद युवती ने ये बातें घरवालों को बतायी. घरवाले तथा ग्रामीण जब इस बात को पूछने के लिए जीरो माइल स्थित पूर्व मुखिया के घर पहुंचे, तो मुखिया एवं उनके समर्थकों द्वारा फायरिंग की जाने लगी, जिससे अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
घटना के बाद सुशील सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. वहीं पूर्व मुखिया द्वारा नवादा थाने में मंगलवार को मारपीट करने का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने बताया कि फायरिंग के दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हो रही फायरिंग से जाम की समस्या मुख्य मार्ग पर बनी रही.
फायरिंग के बाद मची अफरा-तफरी : फायरिंग से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही नामजद फरार हो गये, जिनकी गिरफ्तारी को ले छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version