21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरारती तत्वों पर रहेगी पैनी नजर

होली: शांति व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने अधिकारियों को किया अलर्ट आरा : जिला प्रशासन सांप्रदायिक सौहार्दपूर्ण माहौल में होली पर्व संपन्न कराने को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली है. प्रशासन ने होली पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर 156 दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की तैनात सुनिश्चित की है. वहीं जिले […]

होली: शांति व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने अधिकारियों को किया अलर्ट
आरा : जिला प्रशासन सांप्रदायिक सौहार्दपूर्ण माहौल में होली पर्व संपन्न कराने को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली है. प्रशासन ने होली पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर 156 दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की तैनात सुनिश्चित की है.
वहीं जिले के विभिन्न क्षेत्रों से सूचना के संग्रह को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष का भी स्थापना किया है, जो नियमित रूप से होली पर्व के बाद भी कार्यरत रहेगा. इधर प्रशासन ने सभी देशी व विदेश शराब दुकानों को भी बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है.
वहीं सभी अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की सभी प्रकार की छुट्टियां भी रद्द कर दी है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में होली पर्व में विधि-व्यवस्था संधारण एवं शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाने हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी. डीएम ने जिले के सभी समुदाय के लोगों को होली की शुभकामना देते हुए होली पर्व भाईचारा के साथ मनाने की आम लोगों से अपील की है. इधर बैठक के दौरान डीएम ने दंडाधिकारियों को निर्देश दिया कि होली के अवसर पर अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदार एवं निष्पक्षता पूर्ण ढंग से निभाएं. उन्होंने कहा कि होली के दिन ड्राइ डे (शराब बंदी) रहेगा. उन्होंने सभी थाना दारों को कहा कि थानेदार अपने-अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करें कि होली के दिन शराब दुकान के पिछले दरवाजे से शराब न बिक्री हो. डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन होली त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने हेतु प्रतिबद्ध है.
इसके लिए 228 दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस अवसर पर अपर समाहर्ता सुरेश कुमार सिन्हा, उपविकास आयुक्त श्यामानंद शर्मा, एएसपी जगदीशपुर राजेश कुमार, अभियान एसपी मो साजिद, अनुमंडलाधिकारी सदर अनिल कुमार, पीरो मनोज कुमार, जगदीशपुर सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डीएम के ओएसडी लाल ज्योति नाथ शाहदेव, संजीव कुमार सिंह, जफर हसन, अरुणा कुमारी, इंदू कुमारी, सदर बीडीओ संजय पाठक सहित सभी बीडीओ, सभी थानाध्यक्ष, सभी दंडाधिकारी आदि उपस्थित थे.
संवेदनशील स्थलों पर बरतें सतर्कता : डीएम ने दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग के दौरान कहा कि संवेदनशील स्थानों पर पूरी सतर्कता बरती जाये. किसी को भी होली पर्व के दौरान होली खेलने के नाम पर तंग न किया जाये. साथ ही उनके शराब के कपड़े और मकान को भी नुकसान न पहुंचाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें