12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाद में विधवा को मारी गोली, पटना रेफर

आरा : नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ धोबी घटवा में पूर्व के विवाद को लेकर अपराधियों ने उर्मिला कुंअर नामक विधवा महिला को गोली मार कर जख्मी कर दिया. महिला को इलाज के लिए चिंता जनक स्थित सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर […]

आरा : नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ धोबी घटवा में पूर्व के विवाद को लेकर अपराधियों ने उर्मिला कुंअर नामक विधवा महिला को गोली मार कर जख्मी कर दिया. महिला को इलाज के लिए चिंता जनक स्थित सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जूट गयी है. इस संबंध में नवादा थानाध्यक्ष पीके झा ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत होता है. पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. उन्होंने बताया कि महिला द्वारा अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. प्रथम दृष्टीया मामला पूर्व से चला आ रहा विवाद का प्रतीत होता है.
विभिन्न घटनाओं में दर्जन भर लोग जख्मी : आरा : जिले में 48 घंटे के दौरान अलग-अलग जगहों पर घटित मारपीट व सड़क दुर्घटना में दर्जन भर लोग जख्मी हो गये. मिली जानकारी के अनुसार नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला के समीप हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार जवाहर टोला निवासी श्रीकांत तथा संतोष कुमार जख्मी हो गये. वहीं कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर के समीप हुए सड़क दुर्घटना में जवाहर टोला निवासी हतम पासवान जख्मी हो गये. इधर संदेश थाना क्षेत्र के पिजरोई गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई दो पक्षों में मारपीट में एक व्यक्ति जख्मी हो गये, जबकि उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कुसुम्हा गांव निवासी व्यास चौधरी तथा मनन चौधरी के बीच हुई मारपीट में दो लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें