दो पक्षों में फायरिंग मची अफरा-तफरी

आरा : संदेश थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर अवधेश सिंह तथा संतोष सिंह के बीच शुक्रवार को विवाद उत्पन्न हो गया, जिसके बाद अवधेश सिंह के पुत्र मनोज कुमार द्वारा अपने साथियों के साथ संतोष सिंह के पुत्र मुकेश कुमार तथा संजय कुमार को लाठी-डंडे से पीट कर जख्मी कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 1:27 AM
आरा : संदेश थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर अवधेश सिंह तथा संतोष सिंह के बीच शुक्रवार को विवाद उत्पन्न हो गया, जिसके बाद अवधेश सिंह के पुत्र मनोज कुमार द्वारा अपने साथियों के साथ संतोष सिंह के पुत्र मुकेश कुमार तथा संजय कुमार को लाठी-डंडे से पीट कर जख्मी कर दिया गया था.
यही नहीं दहशत फैलाने के उद्देश्य से गांव में कई राउंड फायरिंग की गयी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच सीआरपीएफ के जवान मनोज कुमार, अवधेश सिंह तथा जय प्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से एक लाइसेंसी राइफल, तीन खोखा व 11 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष के लोग आपस में भीड़ गये थे, जिसके बाद ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया था.
अवधेश सिंह द्वारा इसकी सूचना अपने बेटे को मनोज कुमार को दी गयी, जिसके बाद मनोज अपने साथियों के साथ मिल कर संतोष सिंह के पुत्र संजय तथा मुकेश की जम कर पिटाई कर दी. वहीं दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग भी गयी, जिससे अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मनोज सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि इनके पास से राइफल, कारतूस तथा खोखा बरामद किया गया है. वहीं संतोष सिंह के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version