Advertisement
नामजदों ने की फायरिंग, हथियार बरामद
नशे में धुत युवकों ने धारदार हथियार से मार कर युवक को किया जख्मी नशे में धुत युवकों ने शुक्रवार की देर रात घर जाते वक्त धारदार हथियार से मार कर उदवंतनगर थाना क्षेत्र भेलाई गांव निवासी राम सिंघासन पंडित के पुत्र श्याम नारायण पंडित को जख्मी कर दिया. सुबह ग्रामीण इस बात को पूछने […]
नशे में धुत युवकों ने धारदार हथियार से मार कर युवक को किया जख्मी
नशे में धुत युवकों ने शुक्रवार की देर रात घर जाते वक्त धारदार हथियार से मार कर उदवंतनगर थाना क्षेत्र भेलाई गांव निवासी राम सिंघासन पंडित के पुत्र श्याम नारायण पंडित को जख्मी कर दिया. सुबह ग्रामीण इस बात को पूछने के लिए जब नामजदों के घर पहुंचे, तो नामजद लोगों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की जाने लगी, जिसमें गोली लगने से मुकेश कुमार नामक युवक जख्मी हो गया.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटनास्थल से तीन खोखा और घटना में शामिल सोनू पांडेय, शिवजी पांडेय तथा सरोज पांडेय को धर दबोचा. इस घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है, जिसे देखते हुए पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है.
आरा : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सिंह कॉलोनी में बीती रात नशे में धुत युवकों ने धारदार हथियार से मार कर एक युवक को जख्मी कर दिया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. युवक के गर्दन और शरीर को चाकू से वार किया गया है.
घटना की सूचना पाकर शनिवार को ग्रामीण जब पूछने के लिए सिंह कॉलोनी स्थित नामजदों के घर पहुंचे, तो नामजद लोगों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की जाने लगी, जिससे अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. फायरिंग के दौरान मुकेश कुमार नामक युवक को गोली लगने से जख्मी हो गया. वहीं इस घटना के बाद भुअर पांडेय तथा बबलू कुमार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
कट्टा व खोखा हुआ बरामद : मौके से पुलिस ने तीन खोखा बरामद किया है, जबकि सोनू पांडेय, शिवजी पांडेय तथा सरोज पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है. इधर भुअर पांडेय और बबलू कुमार की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. सोनू पांडेय व भुअर पांडेय के यहां से एक-एक देसी कट्टा बरामद हुआ है.
इस दौरान पुलिस ने सिंह कॉलोनी के कई घरों में भी छापेमारी की. सूत्रों की मानें, तो शराब पीने को लेकर दोनों लोगों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement