वर्चस्व को लेकर बालू घाट पर दो पक्षों में फायरिंग
आरा : चौरी थाना क्षेत्र का अंधारी बालू घाट रविवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के लोग आमने- सामने आ गये. इसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से फायरिंग की गयी. इससे अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. सूचना मिलते ही चौरी थाना पुलिस […]
आरा : चौरी थाना क्षेत्र का अंधारी बालू घाट रविवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के लोग आमने- सामने आ गये. इसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से फायरिंग की गयी. इससे अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
सूचना मिलते ही चौरी थाना पुलिस तथा ईमादपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस को देखते ही दोनों पक्षों के लोग भाग खड़े हुए. इधर पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन- तीन लोगों पर 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की है. पुलिस ने बताया कि वर्चस्व को लेकर आठपा गांव के कुछ लोग व घाट की नीलामी लेनेवाले लोगों के बीच वर्चस्व को लेकर हो- हंगामा हुआ था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां देखते ही दोनों पक्षों के लोग भाग खड़े हुए. वहीं आधा दर्जन लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है.