ओढ़निया वाला गीत पवन ने गाया था नीलम के लिए

आरा : पवन सिंह ने शादी के पहले भइया की साली ओढ़निया वाली गीत नीलम के लिए गाया था. ये गीत उस समय काफी चर्चित रहा था. इसके बाद से ही जिले में कयास लगाने का दौर शुरू हो गया था. हुआ भी ऐसा ही लेकिन शादी के कुछ ही दिन बाद माया नगरी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 3:15 AM
आरा : पवन सिंह ने शादी के पहले भइया की साली ओढ़निया वाली गीत नीलम के लिए गाया था. ये गीत उस समय काफी चर्चित रहा था. इसके बाद से ही जिले में कयास लगाने का दौर शुरू हो गया था. हुआ भी ऐसा ही लेकिन शादी के कुछ ही दिन बाद माया नगरी से नीलम की आत्महत्या की खबर मिली.
शव को लाया जा सकता है पैतृक गांव
नीलम के शव को पवन सिंह के पैतृक गांव जोकहरी लाने की चर्चा है. नीलम के शव को जोकहरी गांव लाया जा सकता है. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.
गांव से लेकर ससुराल तक पसरा मातमी सन्नाटा
जैसे ही सिने अभिनेता सह भोजपुरी गायक पवन सिंह की पत्नी नीलम सिंह की आत्महत्या की खबर मिली. पवन सिंह के गांव जोकहरी (वर्तमान आवास मौलाबाग) तथा पवन सिंह की ससुराल कसाप में मातमी सन्नाटा पसर गया. खबर मिलने के साथ ही कुशल क्षेम पूछनेवालों का पूरे दिन दोनों जगहों पर तांता लगा रहा.
प्रशंसक भी शोक में डूबे
खबर मिलते ही लाखों युवाओं के दिलों पर राज करनेवाले पवन सिंह के प्रशंसक भी शोक में डूबे हुए हैं. प्रशंसकों को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि आखिरकार यह क्या हो गया.

Next Article

Exit mobile version