हड़ताल से चरमरायीं स्वास्थ्य सेवाएं

आरा : अपनी मांगों के समर्थन में अनुबंध पर बहाल चिकित्सकों के समर्थन में सोमवार से नियमित डॉक्टर भी हड़ताल पर चले जायेंगे. इससे स्वास्थ्य सेवाओं पर इसका बुरा असर पड़ेगा. सदर अस्पताल प्रशासन ने मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए कमर कस ली गयी है. हड़ताल पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 3:16 AM
आरा : अपनी मांगों के समर्थन में अनुबंध पर बहाल चिकित्सकों के समर्थन में सोमवार से नियमित डॉक्टर भी हड़ताल पर चले जायेंगे. इससे स्वास्थ्य सेवाओं पर इसका बुरा असर पड़ेगा. सदर अस्पताल प्रशासन ने मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए कमर कस ली गयी है.
हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सेवाएं होंगी कुप्रभावित
चिकित्सकों की हड़ताल पर चले जाने से जिले की सभी स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह कुप्रभावित होंगी. अपनी मांगों को लेकर कांट्रेक्ट पर बहाल डॉक्टर पहले से ही हड़ताल पर है. वहीं उनके समर्थन में अब नियमित डॉक्टर भी उतर आये हैं. चिकित्सकों की हड़ताल पर चले जाने से पूरी तरह स्वास्थ्य सेवाएं कुप्रभावित होंगी.
मरीजों के लिए सदर अस्पताल ने की वैकल्पिक व्यवस्था
डॉक्टरों की हड़ताल पर रहने के कारण मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है. चिकित्सकों की हड़ताल पर रहने के कारण मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए सेवानिवृत्त चिकित्सकों को पत्र भेजा गया है. वहीं सभी वैकल्पिक व्यवस्थाएं उपलब्ध रखी गयी हैं.
85 नियमित व 55 अनुबंध पर बहाल हैं चिकित्सक
जिले में जहां अनुबंध और नियमित चिकित्सकों की संख्या 140 है. उसमें से 85 नियमित चिकित्सक हैं. वहीं 55 अनुबंध पर कार्यरत चिकित्सक हैं. अनुबंध पर कार्यरत चिकित्सक अपनी मांगों को लेकर पहले से ही हड़ताल पर है. 85 नियमित डॉक्टरों की बदौलत स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं. सदर अस्पताल में कुल 20 नियमित तथा अनुबंध पर 16 चिकित्सक हैं.

Next Article

Exit mobile version