भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ने की खुदकुशी
आरा : भोजपुरी गायक व अभिनेता पवन सिंह की पत्नी नीलम सिंह का शव रविवार को मुंबई स्थित आवास में सीलिंग फैन से लटका हुआ मिला. खुदकुशी किये जाने की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में अंतिम रूप से कहा जा […]
आरा : भोजपुरी गायक व अभिनेता पवन सिंह की पत्नी नीलम सिंह का शव रविवार को मुंबई स्थित आवास में सीलिंग फैन से लटका हुआ मिला. खुदकुशी किये जाने की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में अंतिम रूप से कहा जा सकता है. नीलम सिंह पवन सिंह के भाई की साली थीं. पिछले साल दिसंबर में पवन व नीलम की शादी हुई थी. पुलिस ने नीलम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
खबर मिलते ही नीलम के मां व पिता हुए मुंबई रवाना
रविवार की सुबह पवन सिंह ने जैसे ही फोन पर ससुराल के लोगों को इसकी सूचना दी, उनके पैर तले जमीन खिसक गयी. नीलम की मां कलावती देवी और पिता सुनील सिंह तुरंत मुंबई के लिए रवाना हो गये. घर में मौजूद नीलम के बाबा ध्रुव प्रसाद सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि सुबह में इसकी खबर खुद पवन सिंह ने दी. इसकी खबर फैलते ही पवन सिंह के गांव जोकहरी व आरा स्थित आवास से लेकर उनकी ससुराल कसाप तक मातमी सन्नाटा पसर गया. प्रशंसकों के बीच मायूसी छा गयी.
चर्चा का विषय बनी थी शादी
दिसंबर में पवन सिंह की शादी भोजपुर समेत पूरे शाहाबाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना था. पवन ने पारिवारिक रजामंदी के तहत नीलम को अपना जीवन साथी बनाया. 1 दिसंबर, 2014 को उदवंतनगर थाने के कसाप गांव में परंपरागत रीति-रिवाज से हुई शादी के अलावा पवन के गांव जोकहरी में हुए तिलकोत्सव में भी कई नामचीन कलाकारों ने भाग लिया था. इस दौरान पवन की शादी से जुड़ी कई तसवीरों को उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर बखूबी प्रसारित किया था.