आरा : पुलिस उपाधीक्षक के पिता गोरख साव की हत्या के मामले में पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण दो अभियुक्तों ने सीजेएम न्यायालय में बुधवार को समर्पण कर दिया. जिसकी जमानत का आवेदन खारिज करते हुए सीजेएम ने जेल भेज दिया.
मालूम हो कि सहार थानांतर्गत बरूहीं गांव निवासी गोरख साव की हत्या कुछ दिन पूर्व कर दी गयी थी. उनका पुत्र पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पटना जिले में तैनात है. घटना को लेकर नामजद पांच लोगों के समेत अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
एसपी सत्यवीर सिंह के निर्देश पर अपराधियों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित किया गया है. पुलिस के बढते दबीश को लेकर उक्त दोनों अभियुक्त कृष्णा राय और शत्रुघA राय ने सीजीएम कोर्ट में समर्पण किया. इस मामले में तीन अभियुक्त पुलिस के डर से फरार चल रहे है. जिनके गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.