9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभा के दौरान झड़प, फायरिंग

* चंदा गांव में नहीं होने दी गयी माले की प्रतिवाद सभा, तनाव का माहौल * पुलिस के जवान कर रहे है कैंप पीरो : तरारी प्रखंड अंतर्गत चंदा गांव में बुधवार को आयोजित प्रतिवाद सभा के दौरान हुई झड़प और फायरिंग के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. घटना की जानकारी […]

* चंदा गांव में नहीं होने दी गयी माले की प्रतिवाद सभा, तनाव का माहौल

* पुलिस के जवान कर रहे है कैंप

पीरो : तरारी प्रखंड अंतर्गत चंदा गांव में बुधवार को आयोजित प्रतिवाद सभा के दौरान हुई झड़प और फायरिंग के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीओ मनोज कुमार, डीएसपी चंदन पुरी के साथ सिकरहट्टा, ईमादपुर, तरारी, पीरो और हसनबाजार की पुलिस ने चंदा गांव पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. विरोध और फायरिंग के बाद माले की सभा चंदा गांव में नहीं हो पायी. इस वजह माले नेताओं ने देव पुल के समीप अपनी सभा का आयोजन किया. हालांकि पुलिस के अनुसार फायरिंग की घटना नहीं हुई है.

मालूम हो कि चंदा स्थित सरकारी विद्यालय में छात्रवृति राशि अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिये जाने में मनमानी करने का आरोप लगाने वाले गांव के ही दो लोगों की पिटाई कर दी गयी थी. इस मामले में पीड़ित लोगों की ओर से विद्यालय के प्रधानाध्यापक तुफानी सिंह सहित अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद माले नेताओं द्वारा मारपीट के आरोपित लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया जाता रहा है.

बुधवार को भी इसी बात को लेकर माले की ओर से चंदा गांव स्थित सामुदायिक भवन में एक सभा का आयोजन किया गया था. माले नेता कामता प्रसाद सिंह और समरूद्दीन अंसारी का कहना है कि बुधवार को माले नेता सभा करने के लिए चंदा गांव के सामुदायिक भवन में पहुंचे हुए थे.

सभा के लिए झंडा बैनर लगाया जा रहा था. इसी दौरान काफी संख्या में दबंगों ने वहां पहुंच कर पार्टी का झंडा, बैनर उठा कर फेंक दिया. पुलिस की मौजूदगी में झंडा, बैनर फेंकने और दबंगई करने के बाद उन लोगों द्वारा लगभग दस चक्र हवाई फायरिंग कर दहशत की स्थिति कार्य कर जबरन चंदा गांव में सभा नहीं करने दिया गया.

इस बाबत पूछे जाने पर डीएसपी चंदन पुरी ने फायरिंग की घटना से इनकार करते हुए कहा कि ग्रामीणों द्वारा गांव में आयोजित की जा रही है सभा का विरोध किया गया. इस कारण वहां माले का सभा आयोजित नहीं हो सकी. इसके बाद देव पुल के पास माले की ओर से सभा का आयोजन किया गया. घटना के बाद चंदा गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस बल गांव में कैंप कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें