आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय में की तालाबंदी

जगदीशपुर : प्रखंड क्षेत्र के कुसुम्हा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रोत्साहन राशि वितरित नहीं करने सहित विद्यालय के कई समस्याओं से आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय कार्यालय कक्ष में तालाबंदी कर हो हंगामा किया तथा प्रधानाध्यापिका उर्मिला कुमारी के खिलाफ आक्रोशपूर्ण नारेबाजी की. विद्यार्थियों ने बताया कि छात्रवृत्ति की राशि, पोशाक राशि वितरण करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 6:53 AM
जगदीशपुर : प्रखंड क्षेत्र के कुसुम्हा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रोत्साहन राशि वितरित नहीं करने सहित विद्यालय के कई समस्याओं से आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय कार्यालय कक्ष में तालाबंदी कर हो हंगामा किया तथा प्रधानाध्यापिका उर्मिला कुमारी के खिलाफ आक्रोशपूर्ण नारेबाजी की. विद्यार्थियों ने बताया कि छात्रवृत्ति की राशि, पोशाक राशि वितरण करने के लिए पैसा उपलब्ध है,
लेकिन आधा अधूरा ही वितरित किया गया है. मध्याह्न् भोजन में भी काफी धांधली है. प्रधानाध्यापिका माह में मात्र 15 दिन ही उपस्थित रहती है, जबकि उपस्थिति पंजी पर पूरे माह का हाजरी बना देती है सहित कई आरोप विद्यार्थी तथा अभिभावक ों ने लगाये. तालाबंदी की खबर पाकर स्थानीय थाने की पुलिस विद्यालय पहुंच कर समझा कर ताला खोलवाने का प्रयास किया, लेकिन विद्यार्थी अपने मांग पर अड़े रहे. छात्रों ने बताया कि विद्यालय की यह समस्या पुरानी हो गयी है.
विद्यालय की कुव्यवस्था को लेकर 27 अगस्त 2013 को भी इसाढी के समीप विद्यार्थियों द्वारा आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग एनएच 30 को घंटों जाम कर यातायात बाधित कर दिया गया है, जिसके बाद मौके पर अंचलाधिकारी तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पहुंच कर जांच कर शीघ्र कार्रवाई करने की बात कही गयी थी, लेकिन अभी तक प्रधानाध्यापिका पर जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी, जिसके चलते समस्या यथावत है. छात्र जांच कर शीघ्र कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे.

Next Article

Exit mobile version