Advertisement
106 दंडाधिकारियों पर होगी कार्रवाई
आरा : जिला प्रशासन होली पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर 228 दंडाधिकारियों की तैनाती की थी. बावजूद इसके प्रशासन के संयुक्त आदेश को अंगूठा दिखाते हुए आरा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत 106 दंडाधिकारी बीना सूचना के अपने ड्यूटी से फरार रहे. होली पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था की समीक्षा करने भ्रमण पर निकले अनुमंडलाधिकारी सदर […]
आरा : जिला प्रशासन होली पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर 228 दंडाधिकारियों की तैनाती की थी. बावजूद इसके प्रशासन के संयुक्त आदेश को अंगूठा दिखाते हुए आरा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत 106 दंडाधिकारी बीना सूचना के अपने ड्यूटी से फरार रहे.
होली पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था की समीक्षा करने भ्रमण पर निकले अनुमंडलाधिकारी सदर अनिल कुमार ने जब प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों की उपस्थिति की जांच शुरू की, तो 106 अधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थान से बीना सूचना के अनुपस्थित मिले. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडलाधिकारी ने बिना सूचना के ड्यूटी से गायब अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की जिलाधिकारी से अनुशंसा की है.
एसडीओ के अनुशंसा के आलोक में जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने सहायक अभियंता वृजनंदन कुमार के वेतन बंद करने का आदेश दिया है. वहीं बिना सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित 106 दंडाधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए प्रपत्र क गठित करने का भी आदेश दिया है. डीएम के आदेश के बाद इन दंडाधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होने का मार्ग प्रशस्त हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement