किसानों से धान खरीद में बढ़ी मुश्किल
आरा : भोजपुर जिले में पैक्स को धान आपूर्ति के एवज में एसएफसी द्वारा पैक्स को राशि भुगतान किये जाने के मामले में टाल-मटोल की नीति अपनायी जा रही है. इसके कारण पैक्स द्वारा किसानों से धान खरीद में मुश्किल हो रही है. वहीं धान अधिप्राप्ति के कार्य भी प्रभावित होने लगा है. सरकारी आंकड़ों […]
आरा : भोजपुर जिले में पैक्स को धान आपूर्ति के एवज में एसएफसी द्वारा पैक्स को राशि भुगतान किये जाने के मामले में टाल-मटोल की नीति अपनायी जा रही है. इसके कारण पैक्स द्वारा किसानों से धान खरीद में मुश्किल हो रही है. वहीं धान अधिप्राप्ति के कार्य भी प्रभावित होने लगा है.
सरकारी आंकड़ों पर यदि गौड़ फरमाया जाये, तो जिले के 165 पैक्स और सात व्यापार मंडल ने मिल कर नौ मार्च तक 43535.17 एमटी धान की खरीद की है, जबकि पैक्स द्वारा एसएफसी को 27084.74 एमटी धान की आपूर्ति की गयी है. वहीं शेष 16450.43 एमटी धान पैक्स के गोदाम में पड़े हुए है.
किसानों से पैक्स ने धान खरीद के एवज में अब तक 5483.98लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है. इसके विरुद्ध एसएफसी द्वारा पैक्स को 1546.64 लाख रुपया का भुगतान किया गया है, जबकि एसएफसी पर पैक्स का बकाया 2949.42 लाख है. एसएफसी द्वारा पैक्स को ससमय राशि भुगतान नहीं किये जाने से धान खरीद से पैक्स हाथ खड़ा कर रहे हैं.